Feb 8, 2024, 11:06 AM IST

इन 10 हसीनाओं ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत, अब हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

Saubhagya Gupta

दीपिका पादुकोण ने 2007 में ओम शांति ओम से डेब्यू करने से पहले मॉडलिंग की थी. वो कई फेमस ऐड और म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी थीं.

प्रियंका चोपड़ा ने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. फिर उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और आज ग्लोबल स्टार बन गई हैं. 

सुष्मिता सेन ने महज 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का ताज हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया.

कटरीना कैफ ने खुद बताया था कि वो इंडिया मॉडलिंग करियर को संवारने के लिए आई थीं. 2003 में बूम में डेब्यू से पहले वो रैंप पर जलवा दिखाती थीं.

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड में कदम रखने के पहले मॉडलिंग करती थीं. वो 1994 में मिस वर्ल्ड भी बनीं और आज टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में हैं.

लारा दत्ता ने भी एक्ट्रेस बनने से पहले मॉडलिंग की थी. वो 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थीं.

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले एक सफल रनवे मॉडल थीं. उन्होंने कई फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है.

बिपाशा बासु ने 1999 में सुपरमॉडल का खिताब जीता था. सिनेमा में कदम रखने के बाद भी वो मॉडलिंग में काफी एक्टिव रहीं.

इंजीनियंरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद भी कृति सेनन ने अपना करियर मॉडलिंग में बनाया. फिर तेलुगू इंडस्ट्री से एक्टिंग में कदम रखा और आज बॉलीवुड पर राज कर रही हैं.

मलाइका अरोड़ा ने एक्टिंग, डांस, मॉडलिंग से लेकर वीजे तक का काम किया था. आज वो सफल एक्ट्रेस और डांसर हैं.