Udit Narayan ही नहीं, ये सेलेब्स भी अपने फैंस को सरेआम कर चुके हैं Kiss
Jyoti Verma
भारतीय सिंगर उदित नारायण इन दिनों काफी चर्चा में हैं.दरअसल, उदित नारायण ने एक लाइव शो के दौरान अपनी महिला फैन को उसके होठों पर सरेआम किस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.
वहीं, उदित नारायण के अलावा भी कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो अपने फैंस को सरेआम किस कर चुके हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.
एक बार विदेशी सिंगर ज़ैन मलिक को एक महिला फैंस को किस करते हुए देखा गया था. जबकि उनके वन डायरेक्शन बॉय बैंड के अन्य सदस्यों भी दो महिला फैंस के साथ नजर आए, जिसमें वो दोनों हैरी स्टाइल्स को किस कर रही हैं.
अशर स्टेज पर एक सोफे पर बैठी एक लड़की के साथ अपने सॉन्ग ट्रेडिंग प्लेसेज़ इन अहोय रॉटरडैम को परफॉर्म कर रहे थे. सिंगर उसके बाद उस फैन के करीब जाते हैं और उसे किस कर लेते हैं.
एक बार एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान, कैटी पेरी ने एक फैन को मंच पर इनवाइट किया और थोड़ी बातचीत के बाद उसे किस कर लिया था. हालांकि फैन काफी हैरान हो गया था और उसके बाद वह स्टेज से कूद गया था.
एनरिक इग्लेसियस ने कई मौकों पर अपने फैंस को किस किया है. अपने एक परफॉर्मेंस के दौरान, उन्होंने एक फैस को स्टेज पर बुलाया और उसके बाद उसे गले लगाया और फिर किस कर लिया.
मियामी में स्प्रिंग फेस्ट प्रोग्राम के दौरान सिंगर क्रिस ब्राउन स्टेज पर अपना गाना टेक यू डाउन परफॉर्म कर रहे थे और उन्होंने अपनी हरकतों और क्लोज डांस से अपनी फीमेल फैन को असहज महसूस करवाया था और उसकी ठुड्डी काट लिया था.
पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर की भी एक फोटो खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह अपनी एक फीमेल फैन को उसके होठों पर किस करते हुए नजर आए थे.