Apr 24, 2025, 12:20 PM IST
13 साल...16 फिल्में, फिर भी इस स्टारकिड के पास है ₹495 करोड़ की दौलत
Saubhagya Gupta
डेविड धवन के बेटे और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज 37 साल के हो गए हैं.
2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वरुण ने बॉलीवुड डेब्यू किया था और आज 13 सालों में अपनी अच्छी जगह बना ली है.
वरुण धवन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं जिसमें कुछ ही फ्लॉप हुईं पर ज्यादातर ने अच्छी कमाई की.
फिल्ममेकर के बेटे होते हुए भी वरुण ने फिल्मों में पहचान अपने दमपर बनाई है. डेविड चाहते थे कि उनका बेटा टैलेंट के दमपर आगे बढ़े.
आपको जानकर हैरानी होगी कि वरुण को उनके पिता डेविड धवन ने अपने प्रोडक्शन हाउस से लॉन्च करने से इनकार कर दिया था.
वरुण ने बदलापुर, अक्टूबर, दिलवाले, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, जुग जुग जियो, भेड़िया, बवाल जैसी फिल्में की हैं.
2024 में उन्हें स्त्री 2 और बेबी जॉन में देखा गया था. दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी.
अब वरुण सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, है जवानी तो इश्क होना है और बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं.
खबरों की मानें तो वरुण धवन की कुल संपत्ति 495 करोड़ रुपये हो सकती है. उनके पास जूहू में आलीशान अपार्टमेंट भी है.
उनके पास मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी 4मैटिक, ऑडी क्यू7 और लैंड रोवर एलआर3 जैसी लग्जरी कारें भी हैं.
Next:
Shool हो या Gulmohar, मनोज बाजपेयी की इन 10 फिल्मों को नहीं देखा, तो क्या देखा!
Click To More..