Dec 28, 2024, 02:20 PM IST
वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में बने हैं.
बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अभी तक फिल्म ने 19 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म की रिलीज के बीच वरुण धवन अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए निकल पड़े है.
वरुण को हाल ही में अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
इस दौरान उनकी पत्नी नताशा और बेटी लारा साथ में हैं और नताशा बेटी को गोद में लिए हुए हैं.
वहीं, वरुण धवन जब अपनी बेटी लारा और पत्नी के पास जाते हैं तब लारा का चेहरा रिवील हो जाता है.
वरुण की बेटी लारा बेहद क्यूट है और उनकी क्यूटनेस देख फैंस तारीफ करते हैं. एक ने कहा कि वह नताशा की तरह दिखती है. और दूसरे यूजर ने लिखा-बहुत प्यारी है.
हालांकि कई यूजर्स पैपराजी पर नाराज हो रहे हैं कि उन्होंने बिना वरुण के परमिशन के लारा का वीडियो क्यों बनाया.
एक यूजर ने लिखा- मीडिया को शर्म आनी चाहिए. चेहरा दिखाना ही होता तो वरुण खुद कर देता ना. कितनी बार वरुण ने आपसे अनुरोध किया था कि आप लारा का चेहरा कैप्चर न करें.