Mar 17, 2024, 04:23 PM IST

Crew से पहले देखें ये 10 आइकॉनिक कॉमेडी फिल्में

Jyoti Verma

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर क्रू एक कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज है. 

वहीं क्रू से पहले आप कुछ ऐसी ही मजेदार कॉमेडी थ्रिलर फिल्में देख सकते हैं.

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी स्टारर हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी आइकॉनिक फिल्में है. इस फिल्म को आज भी दर्शक काफी पसंद करते हैं.

भागम भाग फिल्म में भी जबरदस्त कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलता है. 

शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म चुप चुपके को देख आप हंस हंस कर लोट पोट हो जाएंगे. 

फिल्म दे दना दन भी एक मजेदार फिल्म है. इस फिल्म में शानदार कॉमेडी देखने को मिलेगा. 

लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम भी शामिल है.इसमें दिखाया जाता है कि अक्षय को एक गैंगस्टर की बहन से प्यार हो जाता है. इसके बाद फिल्म में बेहतरीन कॉमेडी देखने को मिलेगी. 

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस बेहद मजेदार है. इस फिल्म में शाहरुख खान की मुलाकात दीपिका से होती है और वह उसकी मदद करता है.

मालामाल वीकली भी बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है. जिसमें दिखाया जाता है कि लॉटरी टिकट बेचने वाले लीलाराम को पता चलता है कि उसकी दुकान में एक जैकपॉट जीतने वाला टिकट बेचा गया था और जो विनर है वो गायब है या तो मर चुका है. 

अक्षय खन्ना और करीना कपूर स्टारर फिल्म हलचल में दो परिवारों के बीच की दुश्मनी में मजेदार कॉमेडी देखने को मिलती है.

आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर 3 इडियट्स एक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की कहानी को दिखाया जाता है.