Apr 7, 2024, 01:02 PM IST

देश में भ्रष्टाचार की व्यवस्था को उजागर करती हैं ये 11 फिल्में, जानें ओटीटी पर मिलेंगी कहां

Jyoti Verma

19 अप्रैल को सिनेमाघरों में मंकी मैन रिलीज होने वाली है, जो कि भ्रष्टाचार पर बनी है. 

वहीं, इस फिल्म से पहले आप बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में देख सकते हैं, जो भ्रष्टाचार पर बनी है. आइये जानते हैं. 

रंग दे बसंती में सिद्धार्थ के पिता रोल एक भ्रष्ट पॉलिटिशियन का था. यह एक शानदार फिल्म है, जो कि नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. 

गब्बर इज बैक कंस्ट्रक्शन फील्ड में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

कमल हासन की फिल्म इडियन भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के बारे में है.  यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है. 

फिल्म आचार्य में चिरंजीवी और राम चरण नजर आए हैं, जो कि गांव में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में है. इसे आप जी5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा में एक्टर ने एक कंस्ट्रक्शन साइट के ठेकेदार की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्ट अधिकारियों से लड़ता है. इसे अमेजन प्राइम पर देखें. 

अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम भ्रष्टाचार पर बनी है. इसमें प्रकाश राज ने एक भ्रष्ट और ताकतवर पॉलिटिशियन की भूमिका अदा की है. इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

कंगना रनौत और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म उंगली नेटफ्लिक्स पर है. यह फिल्म भ्रष्टाचार के खिलाफ न्याय लाने वाले लोगों के बारे में है. 

महेश बाबू ने फिल्म सरकारू वारी पाता में माही का रोल अदा किया है, जो कि बैंक सेक्टर में भ्रष्टाचार को उजागर करता है. इसे अमेजन प्राइम पर देखें. 

फिल्म हल्ला बोल पॉलिटिक्स और भ्रष्टाचार के बारे में है. इसे अमेजन प्राइम पर देखें. 

अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म अगोग्या है. वह कर्णन एक भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते हैं.