Sridevi की मौत के बाद बोनी कपूर ने दिया था 'लाई डिटेक्टर टेस्ट, सामने आया ये सच
DNA WEB DESK
बोनी कपूर ने हाल ही में बताया है कि श्रीदेवी के निधन के बाद उनके साथ क्या- क्या हुआ, जिसने उनके दर्द को दोगुना कर दिया.
बोनी कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि श्रीदेवी के निधन के बाद लंबे समय तक उन्हें कड़ी पुलिस पूछताछ से गुजरना पड़ा.
बोनी कपूर बताते हैं कि उनसे 24 से 48 घंटों तक पूछताछ की जाती थी. उन्होंने कई तरह के टेस्ट भी दिए जिसमें से एक झूठ पकड़ने वाला यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट भी था.
बोनी कपूर ने कहा कि उन्हें ये टेस्ट देने में कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि आखिर में ये बात साफ हो गई श्रीदेवी के साथ वाकई हादसा हुआ था.
बोनी कपूर ने कहा कि बीवी को खो देने के बाद उनके साथ जो बर्ताव हुआ उससे उनका दुख और भी बढ़ गया है.
बोनी कपूर ने इस इंटरव्यू में बताया कि श्रीदेवी स्क्रीन पर अच्छी दिखने के लिए डाइटिंग करती थीं. उन्होंने बताया कि वो पहले कई बार बेहोश हो चुकी हैं और डॉक्टर ने उन्हें लो बीपी का परेशानी बताई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी की मृत्यु बाथटब में डूबने की वजह से हुई थी. उस वक्त वो एक रिश्तेदार की शादी अटेंड करने दुबई गई थीं.