Aug 24, 2023, 11:07 AM IST

अंतरिक्ष मिशन से करोड़ों कमाने वाली 5 हिट फिल्में

DNA WEB DESK

चंद्रयान-3 तो असली मिशन है लेकिन कई फिल्मों में ऐसे ही अंतरिक्ष मिशन की फिल्मी कहानी दिखाई गए हैं, जिन्हें लेकर खूब चर्चा रही.

1967 में रिलीज हुई दारा सिंह की फिल्म 'चांद पे चढ़ाई' में अंतरिक्ष यात्री चांद पर पहुंच जाते हैं और एलियन्स का सामना करते हैं. ये अंतरिक्ष पर बनी पहली भारतीय फिल्म थी.

2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' में ऋतिक रोशन, अपने पिता के अधूरे अंतरिक्ष मिशन से एलियन को धरती पर बुलाते हैं. 25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई करके ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.

2022 में आई फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में आर. माधवन ने भारतीय एयरोस्पेस इंजीनियर, नंबी नारायणन की रियल लाइफ स्टोरी दिखाई. इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपए कमाए.

अक्षय कुमार की 2019 की फिल्म 'मिशन मंगल' में मंगल पर पहुंचने को भारतीय वैज्ञानिकों की जद्दोजहद और जुगाड़ दिखाया गया. फिल्म ने 238 करोड़ का कलेक्शन किया.

2018 में आई Antariksham 9000 kmph में वरुण तेज ऐसी सैटेलाइट की मरम्मत के मिशन पर निकलते हैं जिसका अंतरिक्ष स्टेशन से संपर्क टूट गया है. फिल्म 7 करोड़ कमाकर फ्लॉप रही लेकिन इसके खूब तारीफें मिलीं.