Jul 15, 2023, 12:09 AM IST
ISRO के वैज्ञानिकों ने आज चंद्रयान 3 मिशन को लॉन्च कर दिया है.
आज जो चंद्रयान 3 मिशन लॉन्च किया गया उसमें करीब 615 करोड़ रुपये का खर्चा हुए थे.
लेकिन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी है जिन का खर्चा chandrayaan-3 के बजट से कहीं ज्यादा है.
इस फिल्म में पहले नंबर पर आती है आदिपुरुष. जिसका बजट करीब 700 करोड़ रुपये था.
दूसरे नंबर पर है हॉलीवुड की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर जिसका बजट है 2,939 करोड़ रुपये था.
इसके बाद बात करें हाल ही में रिलीज हुई Mission Impossible 7 की तो इसे बनाने में मेकर्स ने करीब 2385 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
हॉलीवुड की सुपरहिट जॉन कार्टर को बनाने के लिए करीब 1720 करोड़ रुपये खर्च हुए थे
हैरी पॉटर एंड द हाफ - ब्लड प्रिंस करीब 1630 करोड़ रुपये में बनी थी.
पायरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन: ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स लभगब 2468 करोड़ रुपये में बनी थी.