Aug 7, 2024, 04:08 PM IST

Cyber Crime का काला सच उजागर करती हैं ये वेब सीरीज, एक बार जरूर देखें

Saubhagya Gupta

घुसपैठिया फिल्म में एक नए एंगल की कहानी दिखाई गई है. ये साइबर क्राइम की अंधेरी दुनिया पर रोशनी डालती है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज हैं जो साइबर क्राइम का काला सच उजागर करती हैं.

जामताड़ा- सबका नंबर आयेगा वेब सीरीज साइबर क्राइम पर आधारित है. इसकी कहानी झारखंड के जामताड़ा जिले में सोशल इंजीनियरिंग ऑपरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है. 

इस वेब सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं और उनमें दिखाया गया कि कैसे लोग साइबर क्राइम के जरिए ठगी को अंजाम देते हैं. 

वेब सीरीज साइबर वार – हर स्क्रीन क्राइम सीन में डिजिटल क्राइम के डार्क वर्ल्ड में मौजूद इन साइबर क्रिमिनल्स को दिखाया गया है. ये सीरीज जियो पर है.

चक्रव्यूह वेब सीरीज में भी साइबर क्राइम की दुनिया का काला सच उजागर किया गया है. ये एम एक्स प्लेयर पर है.

वेब सीरीज हेलो मिनी 2 एक मोबाइल गेम और उससे जुड़े साइबर क्राइम पर आधारित है. ये एम एक्स प्लेयर पर है.

हैक्ड सीरीज में साइबर क्राइम के खतरों का इन्वेस्टिगेशन दिखाया गया है. ये जी 5 पर मौजूद है.