ड्रंक एंड ड्राइव मामले में जेल की हवा खा चुके हैं ये स्टार्स
Saubhagya Gupta
फेमस एक्टर दलीप ताहिल के पांच साल पुराने ड्रंक ड्राइविंग मामले में अब फैसला आ गया है. इस मामले में एक्टर को 2 महीने की सजा दी गई है.
2018 में दलीप ताहिल नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने उस दौरान ऑटो को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद इस पूरे हादसे में एक महिला को चोट लग गई थी.
सलमान खान का ड्रंक एंड ड्राइव वाला मामला कोई नहीं भूल सकता जिसमें उन्होंने फुटपाथ पर कार दौड़ा दी थी. एक्टर उस समय नशे में धुत्त थे. इसको लेकर केस काफी लंबा चला था.
बिग बॉस 13 के विजेता और फेमस टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं पर उनपर शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक शख्स को बेवजह पीटने का आरोप लगा था.
साउथ एक्टर निखिल सिद्धार्थ फिल्म कार्तिकेय 2 में नजर आए थे. वो भी ड्रंक एंड ड्राइव मामले में पकड़े जा चुके हैं पर एक्टर ने फिर कभी ऐसा ना करने की कसम खाई थी.
बिग बॉस 2 और रोडीज सिजन 5 जीतने वाले आशुतोष कौशिक को भी पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया था. आज आशुतोष शोबिज छोड़ ढाबा चला रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर आलोक नाथ के बेटे शिवांग नाथ भी नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के कार रोकने पर भागने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. शिवांग के पास ड्राइवर का लाइसेंस भी नहीं था.