Nov 29, 2024, 08:16 PM IST

एक नहीं दो-दो बार टूटी इन 7 TV एक्ट्रेसेस की शादी, कुछ अभी भी हैं सिंगल

Saubhagya Gupta

दीपशिखा नागपाल ने 1997 में पहली औ 2012 दूसरी शादी की थी पर अब वो अकेले बच्चे संभाल रही हैं.

2009 में दलजीत कौर ने शालीन भनोट से शादी की, फिर 2023 में दूसरी शादी रचाई पर दोनों ही फेल रही.

चारु असोपा की पहली शादी बिजनेसमैन से हुई थी. फिर राजीव सेन से दूसरी शादी की पर उनका तलाक हो गया था.

स्नेहा वाघ ने भी दो शादियां की थीं पर दोनों ही नहीं चल पाईं. अब एक्ट्रेस सिंगल हैं.

श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई फिर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की पर दोनों ही नहीं टिकीं.

राखी सावंत ने पहले रितेश से गुपचुप शादी की थी. फिर 2022 में आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया पर दोनों ही नहीं टिक पाईं.

चाहत खन्ना ने पहले 2006 में और फिर 2013 में दूसरी शादी की थी. दोनों ही फेल रहीं और अब वो सिंगल हैं.