Dec 11, 2024, 11:13 AM IST
Dilip Kumar की वो 8 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो फैंस के दिलों में बसी हैं!
Saubhagya Gupta
दिलीप कुमार आज भले इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों से वो आज भी दर्शकों और फैंस के दिलों में बसे हैं.
दीदार में दिलीप कुमार के साथ नरगिस दत्त भी नजर आई थीं. फिल्म 1951 में आई थी.
क्रांति फिल्म 1981 में आई थी. फिल्म में दिलीप कुमार के अलावा मनोज कुमा और शशि कपूर नजर आए.
नया दौर साल 1957 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी मदर इंडिया (1957) के बाद.
गंगा जमुना में दिलीप कुमार और वैजयंती माला लीड रोल में थे. फिल्म 1961 में रिलीज हुई थी.
राम और श्याम में एक्टर का डबर रोल था. इसमें उनकी कॉमेडी और ड्रामा सबकुछ पसंद किया गया था.
मुगल-ए-आजम के चर्चे तो हिंदी सिनेमा के गलियारों में आज भी होते हैं. ये फिल्म 1960 में आई थी.
करमा साल 1984 में आई थी. इस देशभक्ति वाली फिल्म को लोग आज भी पसंद करते हैं.
देवदास साल 1955 में आई थी. ये फिल्म देवदास नॉवेल पर बेस्ड है जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं.
Next:
एक से बढ़कर एक हैं 80 के दशक की ये 9 फिल्में
Click To More..