May 3, 2024, 12:02 PM IST

इस एक्टर को पूरी इंडस्ट्री ने कर दिया था बैन, फिर 3000 करोड़ के कमबैक से किया धमाका

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर जो आज भी टॉप सेलेब्रिटीज की लिस्ट में गिने जाते हैं, उन्हें एक वक्त पर एक कानूनी पचड़े की वजह से जिल्लत झेलनी पड़ी थी.

इस एक्टर का नाम 1993 बॉम्बे बॉम्ब ब्लास्ट केस में आया था और उन्हें इस केस में जेल जाना पड़ा था. ये वो दौर था जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने उनका साथ छोड़ दिया था और उन्हें बैन कर दिया था.

ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि संजय दत्त हैं. उन्हें आतंकवाद से जुड़े आरोप में 6 साल की सजा हुई थी. हालांकि, साल 2007 में संजय दत्त को आतंक से जुड़े सारे आरोपों से बरी कर दिया गया था.

वो जेल में सजा काट कर जब वापस आए तो उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार 3000 करोड़ का धमाकेदार कमबैक किया.

संजय दत्त ने जेल से लौटने के बाद फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से धमाकेदार कमबैक किया. हालांकि, 3 हजार करोड़ का धमाका अभी बाकी है.

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' को प्रोड्यूस करने वाले विधू विनोद चोपड़ा ने कहा था कि 'मैं इस एक्टर को नहीं जानता था, उसे पूरी इंडस्ट्री ने बैन कर दिया था. मुझे कहा गया कि तुम्हें भी बैन कर दिया जाएगा'.

संजय दत्त कमबैक पर काम कर ही रहे थे कि उन्हें कैंसर होने की खबरें आईं. उन्होंने कैंसर से जंग जीती और इसके बाद उनकी झोली में हिली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' जो 1200 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर रही.

KGF 2 के बाद उन्हेंने शाहरुख खान की 'जवान' में कैमियो किया और फिर तमिल मूवी 'लियो' की. इन तीनों फिल्मों को मिलाकर संजय तक 3000 करोड़ का कमबैक कर गए. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब साल 2024 में संजय दत्त के पास एक के बाद एक 5 फिल्में लाइनअप हैं.