Feb 20, 2024, 01:53 PM IST

इन 10 असली बाप-बेटे की जोड़ियों ने फिल्मों में मचाया तहलका, आखिरी वाली हुई ब्लॉकबस्टर

Utkarsha Srivastava

सनी देओल अपने बेटे करण देओल के साथ पहली बार फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आ सकते हैं. हालांकि, इससे पहले कई बाप-बेटे की जोड़ियां फिल्मों में धमाका कर चुकी हैं.

पंकज कपूर और शाहिद कपूर साल 2011 में आई फिल्म 'मौसम' में एक साथ काम करते दिखाई दिए थे. इसके अलावा दोनों फिल्म 'जर्सी', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'शानदार' जैसी फिल्मों में एक साथ दिखे हैं.

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल एक साथ कई फिल्मों कर चुके हैं. धर्मेंद्र और सनी देओल 'सल्तनत', 'सवेरे वाली गाड़ी', 'वर्दी', 'क्षत्रिय', 'कैसे कहूं प्यार है' जैसी फिल्मों में दिखे और बॉबी के साथ धर्मेंद्र ने 'अपने', 'यमला पगला दीवाना', 'यमला पगला दीवाना 2', 'यमला पगला दीवाना फिर से' जैसी फिल्में कीं.

ऋषि कपूर और रणबीर कपूर ने फिल्म 'बेशरम' में एक साथ काम किया था. इस फिल्म में ऋषि 'इंस्पेक्टर चौटाला' के रोल में दिखे थे.

शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान के साथ फिल्मों में तो काम नहीं किया है लेकिन बाप-बेटे की ये जोड़ी एक एड फिल्म में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखी थी.

अनिल कपूर ने अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ फिल्म 'थार' में काम किया है. हालांकि, ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. इनमें से फिल्म 'पा' सबसे ज्यादा स्पेशल रही.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज कपूर ने फिल्म 'कल आज और कल' में अपने बेटे राज कपूर और पोते रणधीर कपूर के साथ काम किया था.

सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के साथ स्क्रीन तो शेयर नहीं की लेकिन भाईजान ने अपने पिता के साथ फिल्म 'फलक' में बतौर असिस्टेंट काम किया था.

एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.