Aug 25, 2023, 04:43 PM IST
Sunny Deol फिल्मों के अलावा इन 5 तरीकों से करते हैं जबरदस्त कमाई
Utkarsha Srivastava
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने 418 से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए सनी देओल ने 20 करोड़ रुपए फीस ली है.
सनी देओल ने फिल्मों में तो सालों बाद वापसी की है लेकिन उनके इनकम के सोर्स कई और भी हैं.
सनी देओल की नेटवर्थ 130 करोड़ है.
सनी देओल का इनकम सोर्स उनके परिवार का प्रोडक्शन हाउस 'विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड' है.
उनका एक डबिंग और रिकॉर्डिंग स्टूडियो 'सुपर सनी' भी उनकी कमाई के सोर्स में से एक है.
वो एक प्रीव्यू थिएटर 'सनी विला' के मालिक भी हैं, जिसमें थिएटर और प्रोडक्शन जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
सनी देओल ब्रैंड इंडॉर्सिंग के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं, ये 2 से 3 करोड़ बताई जा रही है.
बताया जाता है कि सनी देओल फिल्मों के प्रॉफिट में भी हिस्सा लेकर कमाई करते हैं.
Next:
'गदर 2' के बाद अब 500 करोड कमाएंगी ये 6 मोस्ट अवेटेड फिल्में?
Click To More..