Jun 25, 2023, 12:05 PM IST

Gadar 2 से Bahubali तक, इन 10 फिल्मों को बनाने में क्यों लगे 10 से 20 साल?

Manish Kumar

सनी देओल और अमीशा पटेल की Gadar 2 को सिनेमाघरों में आने में करीब 22 साल लगे. फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले को फाइनल करने में उन्हें काफी ज्यादा समय लगा.

राजकुमार और मीना कुमारी की पाकीजा की शूटिंग 1956-64 तक चली उसके बाद किन्हीं कारणों से 5 साल के होल्ड के बाद इसे 1969 में जाकर पूरी हुई और 1972 में इसे रिलीज किया गया. इसे सिनेमाघरों में आने में 16 साल लगे थे.

भारत की मोस्ट आइकोनिक फिल्म मुगल-ए-आजम तो आपको याद ही होगी. इसे बनने में 14 साल लगे थे.1946 से शुरू होकर 1960  में इसकी रिलीज़ तक, निर्माता और कलाकारों सहित कई क्रू मेंबर्स को बदल गया था.

Avatar: The Way of Water को बनाने की शुरुआत 2010 से हुई और 2023 में ये फिल्म रिलीज की गई. इस फिल्म को आने में करीब 13 साल लगे.

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली बाजीराव मस्तानी को बनाने संजय लीला भंसाली को 12 साल लगे थे.

गोविंदा और प्रियंका की स्टारर मूवी दीवाना मैं दीवाना को स्क्रीन पर आने में 10 साल लगे थे.

Ramayana: The Legend of Prince Rama एक ऐसी फिल्म है जो 90 के दशक के लोगों की आज भी पसंदीदा एनिमेटिड फिल्मों में से एक है. इसे बनाने में करीब 9 साल लगे थे.

अक्षय कुमार और पूर्व एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' को आने में करीब 10 साल लग गए थे. 1994 में इसकी शूटिंग हुई और 2004 में ये रिलीज हुई थी.

अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र को बनने में 7 साल लगे थे. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में थे.

एसएस राजामौली की बाहुबली के पहले भाग को 2 साल और बाहुबली 2 को बनने में 5 साल लगे थे.