May 12, 2024, 10:49 PM IST

जापान में भारत की इन फिल्मों ने उड़ाया गर्दा, खूब छापे थे नोट

Saubhagya Gupta

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 इन दिनों जापान में करोड़ों कमा रही है. फिल्म ने जापान में पहले हफ्ते में 15 मिलियन जापानी येन की कमाई की है.

1995 में आई रजनीकांत की फिल्म मुथू ने जापान में 23 करोड़ की कमाई की थी. इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

फिल्म आरआरआर ने जापान में 10 करोड़ कमाए थे. फिल्म को और भी देशों में काफी पसंद किया गया था. ये नेटफ्लिक्स पर है.

बाहुबली 2 ने जापान में तगड़ी कमाई की थी. इसने 10 करोड़ कमाए थे. ये फिल्म हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही.

फिल्म थ्री इडियट्स को भी दुनियाभर में पसंद किया गया था. इस फिल्म ने जापान में 9.97 करोड़ की कमाई की थी.

दंगल भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने जापान में 3 करोड़ कमाए थे.

केजीएफ का जलवा भारत में ही नहीं दुनियाभर में था. इसने जापान ममें 1.20 करोड़ की कमाई की थी.

रंगस्थलम ने जापान में 10 मिलियन डॉलर कमाए थे. फिल्म में राम चरण और सामंथा लीड रोल में थे.

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने जापान में 83 लाख रुपये कमाए थे. ये 2023 में रिलीज हुई थी.