Jan 26, 2025, 03:01 PM IST
Netflix पर इन Korean Drama के क्राइम थ्रिलर को देख रह जाएंगे दंग
Jyoti Verma
मनी हीस्ट एक शानदार कोरियन ड्रामा है, जो कि एक चोरों के ग्रुप के बारे में है.
माई नेम कोरियन ड्रामा यूं जि वू पर केंद्रित है जो अपने पिता की हत्या देखने के बाद खुद को लड़ाई के लिए तैयार करती है.
स्ट्रेंजर एक मर्डर मिस्ट्री ड्रामा है जिसमें अनुभवी अभिनेता बे डूना नजर आए हैं.
वागाबोंड कोरियन ड्रामा डेल-गियोन के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक विमान दुर्घटना के पीछे का कारण जानने के मिशन पर निकलता है.
मास्क गर्ल एक सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा है जो एक कार्यालय कर्मचारी, किम मो-मील पर आधारित है.
वॉयस एक स्मार्ट पुलिस अधिकारी पर केंद्रित है जो कॉल सेंटर में वॉयस प्रोफाइलर के रूप में काम करता है.
इंस्पेक्टर कू एक पूर्व पुलिस अधिकारी कू क्यूंग-यी के इर्द-गिर्द घूमती है.
द गुड डिटेक्टिव दो डिटेक्टिव के बारे में है, जो कि अलग अलग तरीके से क्राइम के केस सुलझाते हैं.
बियॉन्ड एविल दो पुलिसवालों पर केंद्रित है जो शहर में एक सीरियल किलर को पकड़ने के लिए टीम बनाते हैं.
स्वीट होम एक कॉलेज छात्र ली टैंग के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक अजनबी की हत्या कर देता है.
Next:
रूढ़िवादी सोच को टक्कर देते हैं ये 10 पाकिस्तानी ड्रामा
Click To More..