May 5, 2024, 12:28 PM IST
OTT पर एक ही दिन में निपटाएं ये 10 शॉर्ट कोरियन ड्रामा, रोमांस थ्रिलर से है भरपूर
Jyoti Verma
पेज टर्नर एक शॉर्ट कोरियन ड्रामा है, जिसके कुल 3 एपिसोड्स हैं और इसे विकी पर एक ही दिन में निपटा सकते हैं.
7 फर्स्ट किसेस एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा है, जिसके कुल 8 एपिसोड्स हैं. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
द साइलेंस सी एक मिशन के बारे में है. इसके कुल 8 एपिसोड्स हैं और यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
नेटफ्लिक्स पर मौजूद बिजनेस प्रपोजल एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा है, जिसके कुल 12 शॉर्ट एपिसोड्स हैं.
लव अलार्म के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं. यह एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है, जो कि नेटफ्लिक्स पर है.
माय फर्स्ट फर्स्ट लव के भी दो सीजन आ चुके हैं और ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं.
नेटफ्लिक्स पर मौजूद क्वीन ऑफ द रिंग रोमांटिक कोरियन ड्रामा है और इसके 6 एपिसोड्स हैं.
द हाइमन ऑफ डेथ एक रियल लाइफ इंसीडेंट से इंस्पायर है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके 6 एपिसोड्स हैं.
कोरियन ड्रामा अनअदर पार्टिंग यूट्यूब पर मौजूद है और इसके कुल 5 एपिसोड्स हैं.
नेटफ्लिक्स पर मौजूद मूव टू हेवन भी एक शॉर्ट कोरियन ड्रामा है. इसके 10 एपिसोड्स हैं.
Next:
इस फिल्म को ठुकरा कर नेशनल अवॉर्ड पाने से चूक गए थे आमिर खान
Click To More..