Nov 18, 2023, 02:55 PM IST

OTT पर मौजूद हैं ये 5 साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में, देख हिल जाएगा दिमाग

Jyoti Verma

साल 1997 में रिलीज हुई इनसोम्निया एक बेहतरीन साइकोलॉजिकल फिल्म है. इस फिल्म में एक्टर स्टेलन स्कार्सगार्ड लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर हत्या की जांच करते हुए नजर आता है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

द गिफ्ट एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी एक कपल की है, जो कि अपने घर में एक गुमनाम गिफ्ट को पाते हैं. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

साल 2005 में रिलीज हार्ड कैंडी डेविड स्लेड के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म की कहानी बेहद भयानक है और शानदार है, जो आपको काफी इंप्रेस करेगी. फिल्म कहानी एक लड़की और एक फोटोग्राफर की है, जो कि फोटोग्राफर के लिए एक भयानक रात बन जाती है. फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म लायनगेट प्ले पर देख सकते हैं.

फिल्म ऑब्सेशन डायरेक्टर ब्रायन डी पाल्मा के निर्देशन में बनी है. ये एक बेहतरीन साइकोलॉजिकल फिल्म है. फिल्म की कहानी एक बिजनेसमैन की पत्नी और बेटी की किडनैपिंग के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर देख सकते हैं.

फिल्म कॉपी केट एक शानदार थ्रिलर फिल्म है, जो आपको हिला कर रख देगी. इस फिल्म को तीन बार ऑस्कर का नॉमिनेशन मिला है. फिल्म की कहानी मनोवैज्ञानिक डॉ हेलेन हडसन पर बनी है, जो हत्याओं को रोकने के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करते हैं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.