Feb 17, 2024, 10:33 AM IST

वीडियो गेम्स पर बनी इन 8 फिल्मों में मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट, आएगी रियल गेम्स वाली फिलिंग्स

Jyoti Verma

रेजिडेंट ईविल (2002) एक्शन से भरपूर इस फिल्म में मिला जोवोविच ने मुख्य भूमिका निभाई है जो गेम सीरीज के डरावने परिणामों को दिखाते हैं. 

लारा क्रॉफ्ट टॉम्ब रेडर में एंजेलिना जोली नजर आई हैं. फिल्म में एक्साइटिंग वीडियो गेम वाला थ्रिल देखने को मिलेगा. 

वॉरक्राफ्ट (2016) डंकन जोन्स का लोकप्रिय MMORPG की तर्ज पर बनी वॉरक्राफ्ट  फिल्म में जबरदस्त एक्शन और शानदार खिलाड़ी देखने को मिले हैं. 

प्रिंस ऑफ परसिया: द सैंड्स ऑफ टाइम (2010) जेक गिलेनहाल की बेस्ट परफॉर्मेंस और एक्शन-एडवेंचर गेम वाली ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई.  

असैसिन्स क्रीड (2016) स्टील्थ-एक्शन गेम सीरीज से इंस्पायर इस फिल्म में माइकल फैसबेंडर ने अभिनय किया है. फिल्म की ऐतिहासिक सेटिंग और हत्यारों और टेम्पलर्स के बीच वॉर दिखाया गया है. 

मॉर्टल कॉम्बैट (2021) इस फेमस फाइटिंग गेम का एक-एक सीन काफी शानदार है. फिल्म में खेल की फेमस फिनिशिंग चालों को शानदार तरीके से दिखाया गया है. 

मैक्स पायने (2008) डार्क और गंभीर शूटर गेम से इंस्पायर इस फिल्म में मार्क वाह्लबर्ग ने अभिनय किया है. फिल्म के नियो-नोयर सीन्स और मैक्स पायने की मेंटली खोज के बार में दिखाया गया है. 

स्ट्रीट फाइटर (1994) इस फिल्म में वीडियो गेम की तरह मार्शल आर्ट्स और शानदार लड़ाइयां देखने को मिली हैं.