Mar 11, 2024, 12:45 PM IST

Oscars 2024 में रहा इन 5 फिल्मों का जलवा, OTT पर हैं मौजूद

Saubhagya Gupta

एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 में कई फिल्मों और कलाकारों का जलवा रहा. इन ऑस्कर विनिंग फिल्मों को आप ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं.

2024 ऑस्कर में फिल्म ओपेनहाइमर का जलवा देखने को मिला. इस फिल्म को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था जिसमें से इसे कुल 7 अवॉर्ड मिले.  

फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड जीता.

इसे प्राइम वीडियो पर 149 रुपये देकर देख सकते हैं. ये जियो सिनेमा पर सब्सक्रिप्शन लेने के बाद भी देखी जा सकती है.

फिल्म बार्बी को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला पर वो केवल एक जीती. इसके गाने व्हाट वाज आई मेड फॉर? के लिए बिली एलिश और फिनीस ओ'कोनेल ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता है.

इस फिल्म ने थिएटर्स में काफी कमाई की और इसे अब अमेजॉन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

पुअर थिंग्स की एक्ट्रेस एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड मिला है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. 

द बॉय एंड द हेरॉन' को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर मिला. जून 2024 से ये डिज्नी प्लस के मैक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि, इसकी डेट नहीं आई है.