Sep 28, 2023, 01:39 PM IST

पसंद आई Hostel Daze 4, तो फटाफट निपटा लें कॉलेज लाइफ वाली ये 10 वेब सीरीज

Saubhagya Gupta

हॉस्टल डेज का चौथा सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. सीरीज क तीन सीजन पहले आ चुके हैं. यूथ से कनेक्ट करते हुए इसमें हॉस्टल लाइफ को दिखाया गया है. 

कोटा फैक्ट्री के 2 सीजन का चुके हैं. इस वेब सीरीज में उन स्टूडेंट्स को दिखाया गया है जो आईआईटी जेईई जाने की प्रिपरेशन कर रहे हैं. पहला सीजन आप यूट्यूब पर देख सकते हो और सीजन 2 netfilx पर.

ये सीरीज UPSC Aspirants पर बेस्ड है. इसके दोनों सीजन आप TVF के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.  

कैंपस डायरीज कॉलेज की मेमोरीज को ताजा करती है. येह सीरीज आपको MX player पर फ्री में देखने को मिल जाएगी.

यह सीरीज फीमेल इंजीनियरिंग स्टूडेंट पर बेस्ड है. इसके दोनों सीजन आप ZEE 5 पर देख सकते हैं. 

ये एक पॉपुलर सीरीज है जो हमे अपने हॉस्टल के दिनों में ले जाएगा. इसके 3 सीजन आपको SONY LIV में देखने को मिल जाएंगे.

आप एक MBBS के हैं तो ये आपको जरूर पसंद आएगी. यह सीरीज आपको Amazon Mini TV और यूट्यूब पर मिल जाएगी.

कॉलेज लाइफ पर आधारित सीरीज में तीन कॉलेज फ्रेंड्स और उनके रिलेशनशिप्स की कहानी दिखाई गई है. इसके 4 सीजन आ चुके हैं जिसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.

ये सीरीज दो स्टूडेंट के बीच में प्यार दिखाती है जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. इसके 2 सीजन हैं जिसे Netflix पर देख सकते हैं.