Mar 27, 2024, 11:47 AM IST

कितने अमीर हैं टीवी के 'श्री राम'? चुनावी संग्राम से पहले जानें Arun Govil की पूरी संपत्ति

Utkarsha Srivastava

रामानंद सागर के टीवी शो 'रामायण' में भगवान श्रीराम का रोल निभाकर मशहूर हुए अरुण गोविल आज भी इस किरदार के लिए पहचाने जाते हैं.

एक जमाने में एक्टर को भगवान राम का दूत माना जाता था और इस रोल के लिए आज भी उन्हें लोगों का प्यार मिलता है.

वहीं, अब अरुण गोविल राजनेता बनने की राह पर निकल पड़े हैं. उन्हें बीजेपी ने मेरठ से उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में उनकी संपत्ति और नेटवर्थ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

अरुण गोविल ने 'रामायण' के लिए उस जमाने में 40 लाख रुपए फीस ली थी. इसके बाद उन्होंने फेमस होने की वजह से अपनी फीस में बढोत्तरी कर दी थी.

अरुण गोविल फिल्मों में भी नजर आए हैं. आज के जमाने की बात करें तो उन्होंने 'ओएमजी 2' के लिए 50 लाख रुपए और 'आर्टिकल 370' के लिए 80 लाख रुपए फीस चार्ज की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल भर में 10 से 15 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं. उनकी इनकम का जरिया फिल्में और टीवी के अलावा विज्ञापन भी हैं.

उनके पास मुंबई में खुद का आलीशान घर है और उन्होंने कुछ समय पहले ही एक लग्जरी मर्सिडीज गाड़ी खरीदी थी.

नेटवर्थ की बात करें तो अरुण गोविल के पास लगभग 38 से 40 करोड़ के की प्रॉपर्टी है.