Jan 10, 2024, 08:24 AM IST

डिप्रेशन, तलाक, ब्रेन सर्जरी तक का दर्द झेल चुके हैं ऋतिक रोशन

Saubhagya Gupta

बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

एक्टर ने अपनी शानदार एक्टिंग से तो लाखों दिलों में जगह बनाई ही है, इसके अलावा उन्हें बेहतरीन डांस और फिटनेस के लिए भी जाना जाता है.

वो जल्द ही फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं. 

एक्टर को बॉलीवुड का सबसे फिट और हैंडसम एक्टर कहा जाता है पर एक्टर की जिंदगी में भी काफी उतार चढ़ाव रहे.

एक्टर ने खुद खुलासा किया था कि WAR फिल्म के बाद वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. उन्हें एड्रेनल फटीग और शूटिंग खत्म होने के बाद 3-4 महीने डिप्रेशन जैसे कुछ लक्षणों को झेलना पड़ा था.

ऋतिक रोशन-सुजैन खान ने साल 2000 में शादी और 13 साल बाद अलग होने का फैसला लिया था. हालांकि दोनों की तलाक की असली वजह कभी भी सामने नहीं आई. 

फिल्म बैंग बैंग के लिए थाईलैंड में एक स्टंट की शूटिंग के दौरान ऋतिक के सिर में चोट लग गई और उन्हें ब्रेन सर्जरी करवानी पड़ी थी.

20 साल की उम्र में ऋतिक को स्कोलियोसिस नाम की एक सीरीयस बीमारी हो गई थी. इसके चलते डॉक्टर ने उन्हें साफ तौर पर कहा था कि वो अब कभी डांस नहीं कर पाएंगे पर आज एक्टर धांसू डांस करते हैं. 

फिल्मी करियर की बात करें तो एक्टर ने फिल्म कहो ना प्यार है से नहीं बल्कि  महज 6 साल की उम्र में आशा पारेख की फिल्म 'आशा' से  फिल्मों में डेब्यू किया था.