Feb 2, 2024, 06:01 PM IST

IIT ग्रेजुएट इन 8 सितारों ने इंजीनियरिंग छोड़ पकड़ी बॉलीवुड की राह

Saubhagya Gupta

सेक्रेड गेम्स और मसान जैसी तमाम फिल्मे और वेब शोज को लिख चुके वरुण ग्रोवर IIT बीएचयू (वाराणसी) से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कर चुके हैं. 

ट्रिपलिंग वेब सीरीज में नजर आए एक्टर अमोल पराशर ने IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

पंचायत और कोटा फैक्ट्री जैसी तमाम वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुके जितेंद्र कुमार ने IIT खड़गपुर से बीटेक की ड्रिग्री हासिल की थी. 

आमिर खान के कजिन भाई मंसूर खान फेमस डायरेक्टर हैं. उन्होंने जोश, जाने तू या जाने ना, कयामत से कयामत तक जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं.

 IIT खड़गपुर से एक्टर विश्वपति सरकार ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. वो टीवीएफ की कई सीरीज में नजर आ चुके हैं. 

नितेश तिवारी बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर हैं. उन्होंने IIT बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है. 

फेमस प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर जग मुंद्रा IIT बॉम्बे से पास आउट हैं. उन्होंने Provoked, अपार्टमेंट जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.

मशहूर लेखकर चेतन भगत ने IIT दिल्ली से पढ़ाई की है. उनकी लिखी बुक जैसे 2 स्टेट्स और 3 इडियट्स पर फिल्में भी बन चुकी हैं.