Jan 22, 2025, 11:40 AM IST
भारत का सबसे अमीर इंफ्लुएंसर, कभी 5000 की नौकरी से करता था गुजारा
Saubhagya Gupta
भुवन बाम की कॉमेडी से लेकर एक्टिंग से आ हर कोई वाकिफ है. वो देश के जाने माने इंफ्लुएंसर हैं.
vभुवन बाम का रियल नाम 'भुवन अवनीनंद्र शंकर बाम' है. वो अपने कंटेन्ट और व्यूअरशिप से काफी अच्छी-खासी कमाई कर लेते हैं.
आज भुवन बाम अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
साल 2015 में भुवन ने यूट्यूब पर 'बीबी की वाइंस' चैनल की शुरुआत की थी. देखते ही देखते उनके वीडियोज वायरल हो गए.
आज के समय में भुवन बाम भारत में सबसे अमीर इंफ्लुएंसर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये है.
यूट्यूब से निकलकर वो ओटीटी, शॉर्ट फिल्म रहे हैं. भुवन की एक्टिंग के आज कई लोग कायल हैं.
यूट्यूब से निकलकर वो ओटीटी, शॉर्ट फिल्म रहे हैं. भुवन की एक्टिंग के आज कई लोग कायल हैं.
इसके अलावा भुवन की सीरीज ताजा खबर को भी लोगों ने काफी पसंद किया. इसके 2 सीजन आ चुके हैं जो हॉटस्टार पर हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी शुरुआती नौकरी में भुवन मात्र 5000 रुपये कमाने थे.
Next:
जानें कितनी है भारत के इन 10 फेमस यूट्यूबर की नेटवर्थ
Click To More..