पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ तो इस बार कौन बन सकता है नाना पाटेकर?
Jyoti Verma
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और पाकिस्तान ड्रोन के जरिए लगातार हमले कर रही है.
इन सभी के बीच लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध होने वाला है.
वहीं, अगर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो बॉलीवुड इंडस्ट्री से जंग के मैदान में कौन जाएगा और कौन इस बार नाना पाटेकर की तरह जंग लड़ेगा.
दरअसल, नाना पाटेकर भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं और वह देश के लिए अपनी सेवा कर चुके हैं.
नाना पाटेकर ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था और एक मेजर के रूप में लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट में भर्ती हो गए थे.
वहीं, लल्लनटॉप के साथ नाना पाटेकर ने बताया था, '' मैं क्विक रिएक्शन टीम का सदस्य बन गया। यह सबसे विशिष्ट ताकतों में से एक है। इतना सा तो कुछ हम कर सकते हैं देश के लिए। हमारा सबसे बड़ा हथियार बोफोर्स या एके नहीं बल्कि हमारे जवान हैं.
जैसा कि साउथ एक्टर मोहनलाल लेफ्टिनेंट कर्नल है, तो उम्मीद की जा रही है कि भारत पाकिस्तान के वॉर में वह हिस्सा ले सकते हैं.
छिछोरे और जर्सी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रुद्राशीष मजूमदार भी एक्टिंग से पहले 7 साल इंडियन आर्मी में सेवा दे चुके हैं. वह भी इस दौरान देश को सेवा प्रदान कर सकते हैं.