Jawan के ये डॉयलॉग्स 2024 चुनाव में मचा देंगे बवाल
Utkarsha Srivastava
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की बातों के साथ-साथ इसके डॉयलॉग्स की चर्चाएं भी खूब हैं.
इन डॉयलॉग्स के जरिए किसानों की परेशानियों का मुद्दा उठाया गया है.
सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि ये डॉयलॉग्स 2024 इलेक्शन के दौरान खूब वायरल हो सकते हैं.
शाहरुख एक सीन में कहते दिखते हैं कि 'तुम्हारे एग्रीकल्चर मिनिस्टर रहते हुए पिछले एक साल में 10,208 किसानों ने आत्महत्या की है'.
इस फिल्म में एक डायलॉग है- 'गरीब किसान के ट्रैक्टर पर 13 फीसदी बयाज और अमीरों की मर्सिडीज पर सिर्फ 8 फीसदी?'.
किसान आत्महत्या पर 'जवान' का एक डायलॉग खूब चर्चा में है- 'किसान की आत्महत्या पर 2 लाख रुपये देती है ये सरकार, इसलिए उसने अपनी जान ले ली'.
फिल्म में शाहरुख खान एक मोनोलॉग देते हैं, वो लोगों को समझाते हैं कि वोट देने वालों तो सरकार धर्म और जाति नहीं बल्कि ये सोच कर चुननी चाहिए कि वो 5 साल में आम लोगों के लिए क्या कर सकती है.