1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं ये फिल्में
Saubhagya Gupta
जवान ने हाल ही में दुनियाभर में 1100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म छठे हफ्ते भी नोट छाप रही है.
बाहुबली 2 तेजी के साथ 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. इसने वर्ल्डवाइड 1810 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी.
पठान ने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म से 4 साल बाद शाहरुख खान ने पर्दे पर वापसी की थी.
दंगल ने भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. फिल्म ने तब 1968.03 करोड़ कमाए थे.
आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रचा था. फिल्म ने करीब 1250 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने करीब 1200 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसकी कमाई केजीएफ 1 से ज्यादा थी.
अब इसी साल टाइगर 3, एनिमल, डंकी और सालार जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में इनका क्रेज देख कहा जा सकता है कि इनमें से भी कोई मूवी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.