Dec 18, 2024, 04:34 PM IST

करीना कपूर का बेबो और करिश्मा का लोलो निकनेम कैसे पड़ा, जानते हैं क्या?

Saubhagya Gupta

कपूर सिस्टर्स करीना और करिश्मा कपूर लाखों करोड़ों दिलों पर राज करती हैं.

वो एक साथ कई पार्टीज और इवेंट्स में नजर आती हैं. साथ ही दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है.

कुछ समय पहले दोनों को कपिल शर्मा के शो में भी साथ देखा गया. इसमें करिश्मा और करीना से उनके निकनेम लोलो और बेबो को लेकर पूछा गया. 

तब करिश्म ने बताया कि आखिर उनका नाम लोलो और करीना का नाम बेबो कैसे पड़ा था.

लोलो का नाम विदेशी एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा के नाम से आया. साथ ही उनकी मां सिंधी हैं तो वो एक रोटी बनाते हैं जिसका नाम होता मीठी लोली, वहीं से उनका नाम लोलो पड़ा.

करीना कपूर के निक नेम के बारे में बात करते हुए करिश्मा ने कहा कि जब बेबो का जन्म हुआ तो पैरेंट्स कोई फनी सा नाम रखना चाहते थे.

ऐसे में करिश्मा ने बताया कि डब्बू, चिंटू, चिंपू, लोलो के बाद इसका नाम बेबो रख लिया गया.

करीना कपूर और करिश्मा की उम्र में करीब 6 साल का अंतर है. दोनों बहनों के बीच बहुत गहरा रिश्ता है.