परिणीती-राघव चड्ढा से पहले इस फिल्मी कपल ने कर ली शादी, देखें वेडिंग फोटोज
Utkarsha Srivastava
इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में एक ही शादी की चर्चाएं हैं और वो है परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा लेकिन इन दोनों से पहले साउथ के दो मशहूर एक्टर्स ने ब्याह रचा लिया है.
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति पांडियन ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और तमिल सिनेमा के एक्टर अशोक सेल्वन के साथ सात फेरे ले लिए हैं.
दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें दूल्हा- दुल्हन शादी की रस्में निभाते और फोटोशूट करवाते दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों में अशोक और कीर्ति ने व्हाइट एंड गोल्डन कॉम्बिनेश के डिजाइनर आउटफिट में पहने और सारी रस्में गिनती के करीबियों के बीच ही पूरी हुईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिल सिनेमा के सबसे मशहूर कपल कीर्ति और अशोक ने तिरुनेलवेली के बालयांगोट्टई के पास 13 सितंबर को शादी की रस्में निभाईं.
इससे पहले दोनों ने किसी को भी शादी की तैयारी की खबर भी नहीं लगने दी. सिर्फ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही इस बारे में पता था.
कुछ समय पहले मीडिया में दोनों की गुपचुप सगाई की खबरें फैली थीं लेकिन इन खबरों पर भी कीर्ति और अशोक ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था.