Dec 11, 2023, 04:29 PM IST

जादूगर का जादू हाथों का कमाल है, सीखकर आप भी कर सकते धमाल हैं... तो आइए सीखें जादू

Anurag Anveshi

सिक्का गायब करने का जादू सीखने के लिए एक सिक्के का इंतजाम करें. सिक्का 10 या 20 रुपए का हो तो बेहतर.

10 या 20 रुपए का सिक्का इसलिए कि वह आकार में बड़ा होता है. फिर उसे हथेली के इस हिस्से पर रखें.

इन दो अंगुलियों से सिक्के को इस तरह दबाएं (देखें फोटो). अंगूठे को इस तरह मोड़ें कि हथेली में सिक्का फंस जाए.

अब अंगुली से सिक्के को दबाए हुए ही इस तरह की एक्टिंग करें कि आपने सिक्का दूसरी हथेली में ले लिया.

हाथ में सिक्का फंसाने के लिए बहुत ही ज्यादा अभ्यास की जरूरत पड़ती है. लेकिन ऐसा नहीं कि यह नामुमकिन है.

आपका एक्स्प्रेशन ऐसा हो कि सिक्का आपने दूसरी मुट्ठी में बंद कर रखा है. साथ ही दर्शकों से लगातार बातचीत करते रहें.

जिस हथेली में आपने सिक्का फंसा रखा है, उसकी अंगुलियों का मूवमेंट जारी रखें. लेकिन हथेली जमीन की ओर ही रहे.

फिर जिस हथेली में सिक्का बंद रखने का आपने नाटक किया था, उसे एक खास मूवमेंट देते हुए धीरे-धीरे खोल दें.

आपकी हथेली खाली देखकर दर्शक वाकई चौंक जाएंगे. लेकिन ध्यान रखें कि खूब प्रैक्टिस के बाद ही इसका प्रदर्शन करें.