Mar 2, 2024, 09:58 PM IST

BJP की पहली लिस्ट में छाए अभिनेता से राजनेता बने ये 8 सितारे

Saubhagya Gupta

देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं बीजेपी ने आज यानी शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई बड़े नाम तो शामिल हैं ही, साथ ही कई अभिनेता से राजनेता बने सितारों का भी लिस्ट में नाम है.

कभी छोटे पर्दे पर राज करने वाली स्मृति ईरानी अब पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हैं. वो अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

2019 के लोकसभा चुनाव में एक्टर रवि किशन गोरखपुर सीट से ही जीते थे और फिर से उनका नाम लिस्ट में है. 

दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा चुनाव से तीसरी बार चुनावी मैदान में होंगी.

भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' एक बार फिर आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह बंगाल की आसनसोल सीट से बीजेपी उम्मीदवार बने हैं.  

अभिनेता से राजनेता बने मनोज तिवारी तीसरी बार उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से ही खड़े हुए हैं.

बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल के हुगली सीट से चुनाव लड़ेंगी.

मलयालम इंडस्ट्री के स्टार और बीजेपी नेता सुरेश गोपी केरल की त्रिशूर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.