Jan 30, 2025, 02:19 PM IST

महाकुंभ में अब तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं ये 10 फिल्मी सितारे

Saubhagya Gupta

महाकुंभ भगदड़ के बीच हेमा मालिनी ने भी डुबकी लगाई थी. अमृत स्नान में शामिल होने पर उन्होंने कहा 'ये मेरे लिए सौभाग्य की बात.'

पूनम पांडे ने मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि उनके पाप धुल गए हैं.

एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन ने अपनी वाइफ अंकिता कोंवर के साथ मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है.

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा शनिवार को महाकुंभ पहुंचे थे. 

अनुपम खेर ने कुछ दिन पहले महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है.

फिल्ममेकर कबीर खान ने महाकुंभ मेला 2025 में डुबकी लगाई और मेले का दौरा किया.

अदा शर्मा भी बीते दिनों महाकुंभ पहुंची थीं. उन्होंने इस दौरान शिव तांडव स्तोत्र गाया जिसकी वीडियो वायरल हो रहा था.

मशहूर सिंगर शंकर महादेवन ने कुंभ में परफॉर्म कर चार चांद लगा दिए थे.

एक्टर और कॉमेडिन सुनील ग्रोवर ने भी कुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई थी.

हरियाणा की शान सपना चौधरी ने भी कुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी.