Mar 13, 2024, 02:09 PM IST

द्रौपदी के चीरहरण के बाद दुर्योधन को उठा ले गई थी पुलिस, जानें 'महाभारत' के 10 अनसुने किस्से

Utkarsha Srivastava

बीआर चोपड़ा के कल्ट टीवी शोज 'महाभारत' से कई दिलचस्प किस्से जुड़े हैं. जिसमें से एक 'द्रौपदी' के चीरहरण से जुड़ा है, जब दुर्योधन को पुलिस उठाकर ले गई थी.

टीवी पर चीरहरण देखकर गुस्साए एक शख्स ने दुर्योधन के एक्टर के खिलाफ शिकायत कर दी थी. हालांकि, पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया था.

इस शो में द्रौपदी का रोल रूपा गांगुली ने किया था लेकिन इससे पहले ये किरदार एक्ट्रेस जूही चावला करने वाली थीं.

इस शो में अर्जुन का किरदार एक्टर फिरोज खान ने निभाया था. 'महाभारत' से मिली पॉप्युलैरिटी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर 'अर्जुन' कर लिया था.

1988 के दौर में शुरू हुए शो 'महाभारत' को 9 करोड़ के बजट पर बनाकर तैयार किया गया था.

'महाभारत' के क्लाइमैक्स सीन में भीम और दुर्योधन की जो फाइट हुई थी वो रियल लाइफ में काफी इंटेंस थी क्योंकि इसके बाद दुर्योधन के एक्टर पुनीत इस्सर के शरीर पर काले और नीले निशान पड़ गए थे.

'महाभारत' में द्रोणाचार्य बने सुरेंद्र पाल ये रोल नहीं करना चाहते थे. जिसके बाद बीआर चोपड़ा ने सुरेंद्र की क्लास लगाई थी और एक्टर फफक कर रो पड़े थे.

'महाभारत' में बलराम का किरदार निभाने वाले एक्टर गर सालुंके रियल लाइफ में असिस्टेंट कमिश्ननर ऑफ पुलिस (ACP) थे. उन्होंने रिटायरमेंट लेकर एक्टिंग डेब्यू किया था.

'मैं समय हूं और आज महाभारत की कथा सुनाने जा रहा हूं'...'महाभारत' का ये आइकॉनिक नैरेशन और लेखन राही मासूम रज़ा ने किया था. उस वक्त इस बात पर खूब बवाल हुआ था कि हिंदू महाकाव्य का एक मुस्लिम लेखक कैसे हो सकता है लेकिन बीआर चोपड़ा मजबूती से अड़े रहे.

'महाभारत' में भगवद गीता पाठ से जुड़े एक सीन में कृष्ण बने एक्टर नीतीश भारद्वाज की बीआर चोपड़ा से बहस हो गई थी. नीतीश डायलॉग में 'ज्ञ' के उच्चारण के खिलाफ थे. उनका कहता था कि गीता संस्कृत में लिखी गई थी और संस्कृत में ये शब्द नहीं है.