Jan 24, 2025, 05:40 PM IST

सनसनी से सन्यासी तक, कौन हैं ममता कुलकर्णी?

Saubhagya Gupta

90 के दशक की सबसे मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी संन्यासी बन गई हैं.

हाल ही में ममता प्रयागराज महाकुंभ पहुंचीं जहां उन्होंने संन्यास की दीक्षा ली. वो किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी.

पट्टाभिषेक की रस्म निभा कर ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर में पदवी दी जाएगी. उन्हें अब ममता नंद गिरी के नाम से जाना जाएगा. (vc: mamtakulkarniofficial)

ममता कुलकर्णी ने 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया था. अपने 10 साल के करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी.

बॉलीवुड में पहचान बनाने के बाद 2002 में वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं फिर कभी किसी फिल्म में दिखाई नहीं दीं.

बता दें कि ममता ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो 2000 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी से जुड़े एक कानूनी मामले में फंसी हुई थीं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में महाराष्ट्र के ठाणे में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. 

हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने ममता के खिलाफ इस एफआईआर को रद्द कर दिया है.

ममता पर आरोप था कि उन्होंने केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग ग्रुप से बात की थी और इस मीटिंग में उनके साथ विक्की गोस्वामी और बाकी आरोपी भी मौजूद थे.

बता दें कि विक्की दुबई का रहने वाला अंडरवर्ल्ड ड्रग माफिया है. कहा गया कि ममता ने उनसे शादी रचाई थी. 

कहा गया कि ममता 10 साल तक विक्की के साथ दुबई में रहीं और कई अवैध कामों का भी हिस्सा बनी थीं पर एक्ट्रेस ने इसे खारिज कर दिया था.