Apr 4, 2025, 10:39 AM IST

इस फिल्म को बनाने के लिए मनोज कुमार को बेचना पड़ा था अपना घर

Aditya Katariya

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया है.

मनोज कुमार के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.

 एक्टर होने के अलावा मनोज कुमार एक फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, लिरिसिस्ट और एडिटर भी थे. 

वह अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे और उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने नेशनल अवॉर्ड, पद्म श्री और दादा साहब फाल्के समेत कई पुरस्कार जीते थे.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनोज कुमार को एक फिल्म बनाने के लिए अपना घर बेचना पड़ा था?

आज हम बात कर रहे हैं मनोज कुमार की फिल्म 'क्रांति' की, जो 1981 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'क्रांति' के लिए उन्होंने अपना जुहू वाला प्लॉट और दिल्ली वाला बंगला बेच दिया था.

क्रांति हिंदी सिनेमा में अपने समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी, जिसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड कायम किए थे.