Feb 26, 2025, 11:29 AM IST
Vrishank Khanal की हुईं Prajakta Koli, धूमधाम से लिए सात फेरे
Saubhagya Gupta
मिसमैच्ड फेम एक्ट्रेस और फेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली और बॉयफ्रेंड वृषांक खनल अब शादी के बंधन में बंध गए हैं.
कपल ने महाराष्ट्र के कर्जत में शादी की है. उनको प्री-वेडिंग की भी कई फोटो और वीडियो सामने आई थीं.
प्राजक्ता कोली दुल्हन के लुक में बहुत प्यारी लग रही हैं. उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए डिजाइनर अनीता डोंगरे का ब्राइडल लहंगा पहना है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.
उनका लहंगे में पारिजात पैटर्न और पिचवाई पेंटिंग देखने को मिली.
वृषांक खनाल क्रीम कलर के शादी के आउटफिट में नजर आए हैं जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे.
कपल इस दौरान बेहद खुश नजर आए. फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.
इसके पहले अपनी शादी के संगीत और मेंहदी की फोटोज भी शेयर कर चुकी हैं, जिन्हें इंटरनेट पर खूब प्यार मिला था.
Next:
इन 8 Pakistani ड्रामा को आज ही देखना कर दें शुरू, Free में हैं मौजूद
Click To More..