Apr 10, 2025, 01:29 PM IST

Oxford में पढ़ी, फिर डॉन के प्यार में पड़ी इस हसीना का करियर हुआ बर्बाद

Saubhagya Gupta

एक समय की मशहूर एक्ट्रेस मोनिका बेदी का नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ जाने की वजह से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. 

कई सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकीं मोनिका बेदी का करियर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से प्यार के कारण बर्बाद हो गया था.

इस चक्कर में उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. हालांकि वो 2010 में रिहा हो गई थीं, लेकिन अपने फिल्मी करियर में वापसी नहीं कर सकीं.

यही नहीं उनका नाम एमएमएस कांड से भी जुड़ा था. कहा गया कि वायरल क्लिप उनकी ही थी

हालांकि एक्ट्रेस ने इस MMS को झूठा बताया और इससे इनकार कर दिया.

पंजाब में जन्मी मोनिका अपने माता-पिता के साथ नॉर्वे चले गई थीं. उन्होंने कभी ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई की थी पर बाद में दिल्ली विश्वविद्यालय से भी पढ़ाई की.

मोनिका बेदी ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ताज महल से की थी.

इसके बाद वह हिंदी फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने सुनील शेट्टी, सलमान खान, संजय दत्त, गोविंदा और धर्मेंद्र जैसे सितारों के साथ काम किया.

वह बिग बॉस 2 और झलक दिखला जा 3 का भी हिस्सा थीं. फिर 2014 में रोमियो रांझा में नजर आई थीं. 

इसके बाद उन्हें कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिल सका. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि अपने अतीत के कारण वो करियर में वापसी नहीं कर सकीं.