Dec 10, 2023, 07:26 PM IST

साउथ से लेकर बॉलीवुड के इन 10 गानों पर मेकर्स ने पानी की तरह बहाए पैसे

Saubhagya Gupta

Party All Night: फिल्म बॉस के इस सॉन्ग में 600 फॉरेन मॉडल्स नजर आईं. बताया जाता है कि इस गाने पर करीब 6 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.

Malang: धूम 3 फइल्म के इस गाने पर 5 करोड़ खर्च हुए थे. इसके लिए 200 विदेशी जिम्नास्ट बुलाए गए थे. 

Tu Meri Mein tera: फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के इस गाने में करीब 18 से 20 लोकेशन्स दिखाए गए थे. इसपर करीब 5.5 करोड़ रुपए का खर्च किए गए.

Jalebi Bai: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने को शूट करने में करीब 1.5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.

Saturday Saturday: साल 2014 में आई फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के इस गाने पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.

Tha Kar ke: गोलमाल रिटर्न्स के इस गाने को शूट करने में 10 दिन लगे थे और इसमें मेकर्स को 3.5 करोड़ रुपयों को खर्च करना पड़ा था. 

Azeem-O-Shaan Shahenshah: जोधा अकबर के इस शानदार गाने में 400 डांसर्स और 2000 साइड आर्टिस्ट्स नजर आए थे. इसपर 2.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.

Ghoomar: फिल्म पद्मावत को शूट करने में मेकर्स ने करीब 12 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

Yanthara Lokapu Sundarive: फिल्म 2.0 को शूट करने में मेकर्स को करीब 20 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े थे. ये अब तक का सबसे महंगा गाना बना है.