Mar 23, 2025, 11:21 PM IST
न Diljit Doshanjh न ही Yo Yo Honey Singh, इस पंजाबी सिंगर के पास है बेशुमार दौलत
Saubhagya Gupta
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दिलजीत दोसांझ से लेकर गुरदास मान, एपी ढिल्लो, हनी सिंह या दिलेर मेहंदी का राज चलता है.
दिलजीत दोसांझ की नेटवर्थ लगभग 172 करोड़ रुपये बताई जाती है. हालांकि वो सबसे अमीर पंजाबी सिंगर नहीं हैं.
गुरदास मान के न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में फैन हैं. उनकी नेटवर्थ 453 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
यो यो हनी सिंह की नेटवर्थ लगभग 205 करोड़ रुपये है. वो पंजाबी ही नहीं कई बॉलीवुड हिट्स भी दे चुके हैं.
हार्डी संधू की नेटवर्थ लगभग 174 करोड़ रुपये है. सिंगिंग से पहले वो एक क्रिकेटर थे.
आप जानते हैं कि आखिर कौन है वो पंजाबी सिंगर जो सबसे अमीर है. वो कोई और नहीं बल्कि शैरी मान हैं जिनका नाम सुरिंदर सिंह मान है.
वो 3 पैग, यारा, हॉस्टल, यार अनमुल्ले से लेकर क्यूट मुंडा जैसे कई हिट गानों के लिए जाने जाते हैं.
शैरी मान की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 643 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
Next:
IPL के है शौकीन तो क्रिकेट लवर जरूर देखें ये फिल्में
Click To More..