Jun 2, 2023, 03:45 PM IST

Kukri Film: असली सीरियल किलर की कहानी, जिसे फांसी के साथ मिली 'सौ टुकड़े' किए जाने की सजा

DNA WEB DESK

इन दिनों पाकिस्तान की एक फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चाएं चल रही हैं. इस फिल्म का नाम है Kukri.

फिल्म Kukri एक पाकिस्तान के असली सीरियल किलर जावेद इकबाल की कहानी है, जिसने 100 मामूम बच्चों की जान ली थी. 

ये बच्चों को किडनैप करता था और फिर उनके साथ क्राइम को अंजाम देकर एसिड में फेंक देता था.

ये सीरियल किलर 100 भायनक वारदातों को अंजाम देने के बाद खुद आत्मसमर्पण करने पुलिस के पास आया था.

इसके बाद कोर्ट ने उसके जघन्य अपराधों की सजा भी ऐसी सुनाई थी, जो इतिहास की सबसे सख्त सजाओं में से एक है. 

इस अपराधी को विक्टिम बच्चों के मां- बाप के सामने फांसी और फिर उसके शरीर के 100 टुकड़े किए जाने और एसिड में फेंकें जाने की सजा सुनाई गई थी.

हालांकि, इससे पहले ही इस सीरीयल किलर को जेल की सेल में मृत पाया गया. बताया गया कि उसने खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. 

फिल्म में इस सीरियल किलर का किरदार एक्टर यासिर हुसैन ने निभाया है. 

इसमें एक्ट्रेस आएशा ओमर तेज- तर्रार पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखी हैं. (सभी तस्वीरें ट्रेलर से ली गई हैं)