Sep 29, 2023, 03:03 PM IST
इन 4 फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाया गया मुगल हरम, जानें ओटीटी पर कहां मिलेंगी
DNA WEB DESK
बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर मुगल हरम खूब ट्रेंड कर रहा है. कई लोग मुगल हरम के बारे में जानना चाहते हैं औक गूगल पर इसे खूब सर्च किया जा रहा है.
मुगल हरम मुगलों के शासनकाल में चरम पर थी और उनके राज के साथ ही खत्म हो गया.
मुगल जहां अपनी पत्नियां, दासियों और प्रेमिकाओं को रखते थे. उस जगह को हरम कहते थे. कई लोगों जबरन रखा जाता था और वहां से भागने पर जेल हो जाती थी.
कई फिल्मों और वेब सीरीज में मुगल हरम की झलक दिखाई गई है जो आज ओटीटी पर मौजूद हैं. इन सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं रहीं.
डिनो मोरिया, दृष्टि धामी और कुणाल कपूर स्टारर वेब सीरीज 'द एम्पायर' में मुगल हरम को दिखाया गया है. इसे डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर देख सकते हैं.
इसके अलावा 'ताज' वेब सीरीज में मुगलिया सल्तनत दर्शाई गई थी. इसमें भी मुगल हरम की झलक देखने को मिली थी. ये सीरीज जी 5 पर उपलब्ध है.
ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'जोधा अकबर' में भी मुगल हरम दिखाया गया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
1960 में आई क्लासिक फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में भी मुगल हरम की झलक दिखी. ये फिल्म हॉटस्टार पर मौजूद है.
Next:
सैफ-करीना ने बेटे का नाम 'तैमूर' क्यों रखा? मुगल शासक नहीं ये थी असली वजह
Click To More..