Jul 6, 2024, 10:32 PM IST

भारत के जिन योद्धाओं के नाम से कांपते थे मुगल, उनपर बन चुकी हैं फिल्में

Saubhagya Gupta

हिंदुस्‍तान की सरजमीं पर एक से बढ़कर एक जाबांज योद्धा और रणबांकुरे जन्मे हैं. उनकी बहादुरी से मुगल से लेकर अंग्रेज तक डरते थे.

पृथ्‍वीराज चौहान हो, शिवाजी हो, या महाराणा प्रताप, इन भारतीय योद्धा के नाम से दुश्मन कांपते थे और बॉलीवुड उनपर फिल्में भी बना चुका है.

छत्रपति शिवाजी महाराज भी वीर योद्धा हैं. कई मराठी और हिंदी फिल्मों में उनकी बहादुरी को दिखाया गया है.  

2022 में आई फिल्म हर हर महादेव में छत्रपति शिवाजी महाराज और मुगल की लड़ाई को दिखाया गया. ये जी5 पर है.

पृथ्‍वीराज चौहान पर सम्राट पृथ्वीराज के नाम से फिल्म बन चुकी है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

पद्मावत चित्तौड़ के महाराज रावल रतन सिंह और राजपूत रानी पद्मिनी पर आधारित है. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है.

पानीपत फिल्म मराठाओं और अफगानी शासक के बीच की लड़ाई को दिखाया गया था. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

फिल्म बाजीराव मस्तानी में मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी की कहानी बयां करती है. ये प्राइम वीडियो पर है.