Mar 28, 2025, 05:07 PM IST
March के आखिरी हफ्ते में मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट, रिलीज हुईं ये 10 फिल्में-सीरीज
Saubhagya Gupta
मार्च के आखिरी दिनों में कई फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं. आप इनका वीकेंड को लुफ्त उठा सकते हैं.
Viduthalai Part 2 का हिंदी वर्जन 28 मार्च से जी5 पर रिलीज हो गया है.
Deva फिल्म 28 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें शाहिद कपूर पुलिस वाले के रोल में हैं.
The Life List नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये एक वेब शो है जो नॉवेल पर बेस्ड है.
Seruppugal Jaakirathai एक एक्शन कॉमेडी सीरीज हो जो जी5 पर रिलीज हुई है.
The Lady's Companion एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
Next:
'कैमियो किंग' हैं Salman Khan, इन 9 फिल्मों में दिखा चुके हैं कमाल
Click To More..