Jul 12, 2024, 08:06 PM IST

40 दिनों में Nita Ambani के लिए ऐसा क्या हुआ तैयार, काम पर लगी कारीगरों की फौज?

Saubhagya Gupta

आखिर वो दिन आ गया जब मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत राधिका संग सात फेरे लेने वाले हैं.

अपने छोटे बेटे की शादी के सभी फंक्शन्स में नीता का हर लुक कमाल रहा है तो फिर शादी के दिन दुल्हे की मां कैसे पीछे रह सकती है.

उनके इस लहंगे में भारत की सांस्कृतिक विरासत और कला की झलक मिलती है. साथ ही ये बनारसी कारिगरों की जादूगरी का एक रूप है.

नीता अंबानी इस खास मौके पर अबू जानी संदीप खोसला के कस्टम 'रंगकट' घाघरा में नजर आईं.

पीच सिल्क घाघरा विंटेज ब्रॉन्ज, गुलाबी और पिस्ता हरे रंग से सजे इस जोड़े में भारी नक्काशी और चांदी के जरदोजी के काम को किया गया है.

इस स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ शानदार ढंग से तैयार किया गया है. ये आउटफिट काफी शाही है.

इसे कारीगरों विजय कुमार और मोनिका मौर्य ने 40 दिनों में तैयार किया है.