Feb 27, 2024, 01:49 PM IST

बेटियों को बिलखता छोड़ गए Pankaj Udhas, इमोशनल कर देंगी 10 अनसीन फैमिली फोटोज

Utkarsha Srivastava

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और गजल गायक पंकज उधास का 73 की उम्र में निधन हो गया है. वो अपने पीछे दो बेटियां नायाब और रीवा छोड़ गए हैं और पत्नी फरीदा को छोड़ गए हैं.

पकंज और फरीदा की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. जब पंकज ग्रैजुएशन कर रहे थे तब फरीदा एयर होस्टेस थीं. फरीदा का परिवार इस शादी के खिलाफ था लेकिन पंकज ने सभी को मनाकर 11 फरवरी 1982 में शादी कर ली थी.

पंकज उधास ने 'चांदी जैसा रंग है तेरा', 'रिश्ता तेरा मेरा', 'न कजरे की धार', 'मत कर इतना गुरूर', 'आदमी खिलौना है', 'चिट्ठी आई है' और 'जीए तो जीए कैसे' जैसे कई सुपरहिट गाने दिए थे.

पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ. वो वह तीन भाईयों में सबसे छोटे थे. भाई मनहर उधास भी बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर रहे हैं, जिन्होंने 'तेरा नाम लिया', 'तू मेरा हीरो है' और 'हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे' जैसे गाने गाए हैं.

पंकज उधास ने 7 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. उनका सफर भाई के एक इवेंट से शुरू हुआ था, जहां पर उन्होंने भारत चीन यद्ध के वक्त 'ऐ वतन के लोगों' गाकर सभी को रुला दिया था. इसके लिए उन्हें 51 रुपये का ईनाम मिला था.

पंकज उधास के पिता सरकारी नौकरी करते थे. गांव के सबसे समृद्ध और पढ़े-लिखे परिवार के पंकज ने गायिकी में अपना करियर बनाने का फैसला किया था.

पंकज उधास की पहली सुपरहिट गजल 'चांदी जैसा रंग है तेरा' मानी जाती है. इसके बाद उन्होंने ढेरों एलब्म और गानों के जरिए इंडस्ट्री पर राज किया था.

इसके अलावा पंकज उधास का यूट्यूब चैनल था, जिस पर कई हजार सब्सक्राइबर्स थे और यहां पर वो अपने कई लाइव वीडियोज शेयर करते रहते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज के समय में उनकी 24-25 करोड़ रुपये नेटवर्थ बताई जाती है. जो वो अपने पीछे छोड़ गए हैं.