Parineeti Chopra-Raghav Chadha के वेडिंग वेन्यू से लेकर रिसेप्शन तक की डिटेल जाने यहां
Saubhagya Gupta
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा जल्द शादी करने वाले हैं. उनकी शादी को लेकर एक एक डिटेल सामने आ गई है.
24 सितंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति और राघव उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं.
शादी के अलावा कपल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर भी डिटेल सामने आई है. 23 सितंबर से सेलिब्रेशन शुरू होगा जो उसी जगह पर मनाया जाएगा.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कपल की शादी का जश्न 23 सितंबर सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा रस्म के साथ शुरू होगा.
इसी के साथ उनके कार्ड की फोटो सामने आई है. 24 सितंबर को ताज लेक पैलेस से राघव चड्ढा बारात लेकर दोपहर 2 बजे उदयपुर के लीला पैलेस आएंगे.
उदयपुर के लीला पैलेस में दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. 3.30 बजे जयमाला होगा फिर 4 बजे फेरे और शाम 6.30 बजे विदाई होगी.
उसी दिन शाम को लीला पैलेस में ही रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी जो कि काफी ग्रैंड होगी.
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, शादी में चड्ढा और चोपड़ा परिवार, दोस्त, वीवीआईपी और फिल्म इंडस्ट्री के फेमस हस्तियां एक साथ आएंगी. शादी में लगभग 200 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.
उदयपुर के बाद कपल 30 सितंबर को चंडीगढ़ में भी शादी का रिसेप्शन आयोजित करेगा. दोनों ने इसी साल 13 मई को सगाई की थी.